Share Market Kya Hai - शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाते है?

Share Market Kya Hai – शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाते है? what is share market in hindi

शेयर बाजार या Stock Market एक ही नाम है आज कल महंगाई के ज़माने में पैसे कमाने के कम से कम दो से तीन source तो हर आदमी के पास होना ही चहिये अगर आप job करते है या बिज़नेस Stock Market से पैसा कामना तो सीखना ही चाहिए क्योंकि शेयर बाजार से बैठे बैठे पैसे निवेश कर प्रॉफिट कमा सकते है 

बस आपको कुछ टाइम दे कर सीखना पड़ेगा | तो आज के इस लेख में मैं आपको Share Market Kya Hai – शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाते है? से जुडी पूरी जानकारी देने वाला हूँ

बस आप पांच मिनट दे कर इस पुरे लेख को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ ले तो आप स्टॉक मार्किट से लाखो करोड़ो कामना अच्छे से सिख जायेगे |

 

Share Market Kya Hai

आज में आपको शेयर मार्किट की पूरी जानकारी आपकी सभी बेसिक सवालो का जवाब इस लेख में देने वाला हूँ जैसे:

  • शेयर मार्किट क्या है,
  • शेयर बाजार में कैसे निवेश करे,
  • DEMAT ACCOUNT कैसे खोले,
  • शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए,
  • शेयर मार्किट में कितना रिस्क है,
  • ट्रेडिंग और निवेश (TRADING AND INVESTMENT) क्या है,

Share Market Kya Hai? what is stock market

शेयर बाजार या शेयर मार्किट को  हिंदी में स्टॉक मार्किट भी कहते है। शेयर बाजार दो सब्दो से मिल कर बना है शेयर का मतलब होता है हिस्सा या किसी कारोबार पर मालिकाना हक़ होने का निशान है और बाजार उस जगह को कहा जाता है जहाँ खरीद और बिक्री होती है यह एक ऐसा बाजार है जहा एक निवेशक दूसरे निवेशक के साथ अपने शेयर को खरीद और बेच सकता है और ये शेयर किसी भी कंपनी का हो सकता है जो भी व्यक्ति शेयर को खरीदता या बेचता है उसे निवेशक या ट्रेडर कहते है। भारत में दो एक्सचेंज है जिसमे कंपनी के शेयर लिस्टिंग रहता है पहला BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) और दूसरा NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) आप ऐसे ही शेयर बाजार बोल सकते है BSE को सेंसेक्स भी कहा जाता है। जो शेयर इसमें लिस्टिंग रहता है उस शेयर को किसी ब्रोकर के माध्यम से ख़रीदा या बेचा जाता है। आजकल सभी डिजिटल हो गया है ये कुछ ब्रोकर नाम जैसे ZRODHA GROWW UPSTOX और भी बाज़ार में बहुत सारे है। शेयर मार्किट को Equity Market भी कहते है।

शेयर बाजार में कैसे निवेश करे?

शेयर बाजार ये नाम जितना आसान लगता है उतना आसान है नहीं, लकिन शेयर बाजार को अगर अच्छी तरह से समझ लिया और थोड़ा प्रैक्टिस कर लिए तो पैसा कामना आसान हो जायेगा शेयर बाजार में जोखिम भी है इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरुरी होता है, इसमें आप अपने पैसो को दस गुना से ले कर सौ गुना तक भी कर सकते है और सही जानकारी नहीं होगा तो आप इसमें अपने पैसे को गवां भी सकते है इसलिए जिस शेयर में आप निवेश कर रहे है उस शेयर या कंपनी का फंडामेंटल अच्छा से चेक कर ले किसी भी शेयर में निवेश करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको एक ब्रोकर में डीमैट अकाउंट खोलना होगा फिर आप अपने शेयर किसी भी कंपनी का खरीद कर निवेश कर सकते है।

DEMAT ACCOUNT क्या होता है?

आप जब किसी कम्पनी का शेयर खरीदेंगे तो आपका शेयर जिस जगह पर रहेगा उसे ही डीमैट खाता कहते है, जैसे आप अपना पैसा रखने के लिए बैंक खता OPEN करते है और पैसे उस अकाउंट में रखते है वैसे ही जब आप शेयर खरीदेंगे तो आपका शेयर डीमेट अकाउंट में रहेगा।

डीमैट खाता खोलने के लिए कुछ स्पेशल करने की जरुरत नहीं है आप जिस ब्रोकर में अकाउंट ओपन करेंगे वो ही डीमैट अकाउंट साथ में ही खोल देता है आपको कुछ डॉक्यूमेंट देना होगा जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, सिग्नेचर, और आपका खाता खुल जायेगा फिर आप शेयर को खरीद और बेच पाएंगे।

शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए आपको सावधानी पूरवक अच्छी कंपनी को खोजना होगा और ये आप अपने ब्रोकर में कर सकते है, शेयर को स्टॉक भी कहा जाता है किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उस स्टॉक का फंडामेंटल अच्छे से चेक करे जैसे की कंपनी अपना काम सही से कर रही है या नहीं, कम्पनी प्रॉफिट कमा रही है या नहीं कंपनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है की नहीं, कंपनी जिसका बिज़नेस कर रही है उसका डिमांड भविष्य में रहेगा की नहीं ये सब देखना बहुत जरुरी है।  क्योकि आप उसका पार्टनर बनने वाले है आप जब उसके शेयर खरीद लेंगे तो आप छोटा ही सही आप पटनेर बनेगे इसलिए ये जरुरी है की आप उस कंपनी का अच्छे से जांच कर के पैसे निवेश करे और लम्बे टाइम के लिए होल्ड करते जब आपका आपको टारगेट या प्रॉफिट मिल जाये तो बेच कर प्रॉफिट कमा लीजिये,

शेयर मार्किट में कितना रिस्क है?

जैसे के ऊपर के लेख से आपको पता चल गया होगा की कैसे निवेश करते है अगर आप अच्छे से बिना जांच किये किसी कम्पनी में निवेश करते है तो आप अपना सारा पैसा खो सकते है इसलिए अच्छे से जांच कर ही निवेश करे और लम्बे टाइम के लिए तो रिस्क नहीं होता है।

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट (Trading and Investment) क्या है?

ट्रेडिंग और निवेश में एक साधारण अंतर है ट्रेडिंग में जब किसी शेयर को ख़रीदा जाता है तो एक दिन दो दिन या एक सप्ताह या एक महीना में प्रॉफिट होने पर बेच देते है इसे ट्रेडिंग कहते है और जब किसी शेयर को लम्बे टाइम के लिए खरीद कर रख लेते है पांच साल दस साल के लिए तो इसे निवेश या इन्वेस्टमेंट कहते है।

Trading में भी कुछ टाइप है जैसे Intraday Trading , स्विंग ट्रेडिंग या शार्ट टर्म ट्रेडिंग,

इंट्राडे ट्रेडिंग एक दिन का होता है इसमें आज ख़रीदे तो आज ही बेचना पड़ेगा हानि हो या लाभ।

Swing Trading कुछ दिन या एक महीना दो महीना या जब तक प्रॉफिट न हो तब तक होल्ड रख सकते है एक लाइन में कहे तो आज ख़रीदा और जब प्रॉफिट हुआ तो बेच दिया इसे शार्ट टर्म ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग कहते है।

 

 

तो दोस्तों मैं हूँ सचिन भगत (SACHIN BHAGAT) आशा करता हूँ की आपको ये मेरी लेख पसंद आयी होगी आप कमेंट कर के कोई भी सवाल कर सकते है और ये लेख अपंने दोस्तों को भी शेयर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *