Suzlon Energy Share को बड़ा आर्डर मिल गया वही कंपनी से जिससे से पहले मिला था। Suzlon Win Repeat order from Oyster renewable in less then 9 month,
सुजलॉन ने आज गिरते बाजार में बहुत ही बड़ा डिस्क्लोज़र जारी किया आज बाजार में भरी गिरावट बना हुआ है लकिन कुछ इम्पोर्टेन्ट लेवल से वापिस रेवेर्सल ले लिया । आज के दिन सुजलॉन भी बहुत लगभग 4 से 5% की गिरावट हो गया था लकिन जैसे सुजलॉन ने घोषणा किया कंपनी को अच्छे आर्डर मिले तब थोड़ा गिरावट संभल गया तो चलिए जानते है कंपनी को क्या आर्डर मिला है ।
Key Highlights of Order:
Second order in Madhya Pradesh from Oyster Renewables | Highest-ever order book of 5.7 GW led by growth in C&I segment | To install 64 S144 WTGs With a rated capacity of 3.15 MW each | Order to be executed in Madhya Pradesh |
भारत के सबसे आर्डर अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह ने ओएस्टर रिन्यूएबल से 201.6 मेगावाट का आर्डर हासिल किया है जिससे से भारत के पवन सेगमेंट में इसकी अग्रनीता फिर से बनाया है। इस नया आर्डर से ओएस्टर रिन्यूएबल के साथ सुजलॉन की पार्टनरशिप अब मध्य प्रदेश में केवल 9 महीने के भीतर 283.5 MW तक बढ़ गयी है।
See more: List Of Upcoming Stock Split In India
यह आर्डर Commercial और Industrial (C&I) उपभोक्ताओं के बीच wind energy की बढ़ती मांग को भी उजागर करता है और अब Suzlon की कुल order book का 59% हिस्सा है।
DISCLAIMER: Here Only information about the performance of share is given, it is not advisable to invest in share market is subject to risk and consult your advisor before investing.